"आज Arvind Kejriwal को Open Challenge देती हूं.. मेरा नाम सुनते ही इतना डर क्यों जाता हैं? यहां वहां Mic सरका देता हैं।आइए मेरा और तुम्हारा LIVE Narco Test/ Lie Detection टेस्ट करवाते हैं। पता लग जाएगा कौन सच्चा है और कौन झूठा। हिम्मत दिखा, देश को बता मेरे साथ क्यों मारपीट की।": स्वाति मालीवाल , AAP की राज्यसभा सांसद
अब भाई आदमी सच्चा हो तो चैलेंज स्वीकार भी करे लेकिन जिसे झूठ बोलने की आदत हो, जो अपने बच्चों की झूठी कसमें खाता हो, जो नानी की बातों को झुठलाता हो, जो बेल बार बाहर घूम रहा हो, जो अपने वादों को कभी पूरा न करता हो वो कैसे इस चैलेंज को स्वीकार करेगा?? दिल्ली वालों ये कैसे हाथों में से रखी है देश की राजधानी।