आमिर खान की इन दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिए।2006 में आमिर खान ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के तहत वामपंथी नेता मेधा पाटकर के साथ मिलकर आंदोलन किया था।लेकिन अब, 26 जनवरी 2025 के दिन, आमिर उसी स्थान पर पहुंचे, जहां भव्य "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" स्थित है।
2006 में किया गया नर्मदा बचाओ आंदोलन ग्रामीणों की वास्तविक आवाज न होकर कुछ चुनिंदा वामपंथियों का आंदोलन बन गया था। कैसे समय के साथ लोग रंग बदलते हैं वो देखिए लेकिन इन रंग बदलने वालों की असली फितरत को मत भूलिए