आम आदमी पार्टी का सांसद टिकट ब्लैककिया संजय सिंह गोवा के मुख्यमंत्री प्रदीप सावंत और उनकी पत्नी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। गोवा के मुख्यमंत्री ने मानहानि का केस कर दिया तो अब संजय सिंह ने कोर्ट में दोनों से माफी मांग लिया
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह फंस गए हैं।संजय सिंह के वकील ने गोवा की बिचौलिम कोर्ट में अपील की है और कहा है कि उनके मुवक्किल संजय सिंह अब कभी मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान नहीं देंगे। वो माफी मांगते है
मुख्यमंत्री की पत्नी ने संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।
संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉब स्कैम के आरोप लगाए थे, लेकिन वह उनके पक्ष में कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाए।
आम आदमी पार्टी के नेताओं का झूठे आरोप लगाना और फिर कोर्ट में माफी मांगना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं ने नितिन गडकरी और स्वर्गीय अरुण जेटली से माफी मांगी थी।