बांग्लादेश को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और बार-बार उसको उकसाने का क्रम भी जारी है। यह काम ठीक उसी तरह किया जा रहा है जैसा यूक्रेन के साथ किया गया था उसको नाटो का लॉलीपॉप दिखाया गया था जिसके पीछे वह आज तक भाग रहा है और मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि उसको अमेरिका किसी भी हालत में नाटो में शामिल नहीं करेगा।
बांग्लादेश ठीक उसी तरह भारत पर चौड़ा हो रहा है जैसा कि यूक्रेन रूस पर हो रहा था।लेकिन यह तो सबको पता है बांग्लादेश चाहे कितना भी चौड़ा हो जाए वह भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लेकिन मोदी पूरी तरह से ठंडा करके खाता है। धीरे-धीरे स्लो प्वाइजन यानी कि धीमे जहर की डोज देता रहता है और आर्थिक तौर पर बिल्कुल कंगाल बना देता है। उसे कोई जल्दी नहीं होती और फिर एक दिन ऐसा आता है जब देश बिल्कुल अधमरा हो जाता है। जैसे कि श्रीलंका हुआ जैसे की मालदीप हुआ जैसा कि आजकल पाकिस्तान हुआ पड़ा है। शायद ऐसा ही पहले बांग्लादेश का हाल करेगा फिर उसको पुचकारेगा और फिर एक दिन क्रैश कर देगा।
एवमस्तु❗