बड़ी बात! उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों द्वारा कॉलेज की पूरी संपत्ति पर वक्फ के दावे को लेकर भारी विरोध के बाद, वक्फ बोर्ड ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया। अब, वक्फ बोर्ड ने 'दावा' नोटिस ही रद्द कर दिया है।
Waqf बोर्ड अब तक अपनी मनमानी ही कर रहा था वह भी बिना रोक टोक क्योंकि उसे इस प्रकार की असीमित शक्तियां जो मिली हुई है। वक्फ बोर्ड जब मर्जी और जिस मर्जी संपत्ति को अपना बना लिया करता था लेकिन जब से हिंदुओं को जगाया गया है और उन्हें एकजुट किया गया है तब से इसका विरोध शुरू हुआ और अब उस विरोध का असर भी दिखने लगा है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की जिस प्रतिष्ठित उदय प्रताप यूनिवर्सिटी पर इस भू माफिया ने अपना दावा पेश किया था अब उस दावे को वापस ले लिया क्योंकि हिंदुओं ने इसका एकजुट होकर जोरदार विरोध किया। इसीलिए तो कहते हैं "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे"