आपको पता होगा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में Special Protection Group यानि SPG रहती है,अब तक हमेशा ही प्रधानमंत्री जी के पीछे पुरुष SPG कमांडोज़ देखे जाते थे मगर इस तस्वीर में आप पहली बार प्रधानमंत्री जी के पीछे एक महिला SPG कमांडो को देख रहे होंगे,असल मायने में यही महिला सशक्तिकरण है न कि महिलाओं का Reels और क्लब्स में नाचना।
वास्तव में ये कोई पहले लेडी SPG कमांडो नहीं हैं लेकिन ये इस बात को बताने के लिए काफी हैं कि आजकल महिला सशक्तिकरण के नाम पर जो फूहड़ता, अश्लीलता, नग्नता, रील बाजी फैल रही है वो असली शसक्तीकरण नहीं है अपितु ये है असली महिला सशक्तिकरण जो इस फोटों में दिख रहा है। उन छिछोरी रील बाज महिलाओं और इन सशक्त महिला में फरक साफ दिखता है । (नोट: कुछ महिलाएं अच्छी रील भी बनाती है जो समाज को सही दिशा दिखाती है उनको भी नमन है)