मांग से सिंदूर मिटाया!गंगा में डुबकी लगवाई!फिर माथे पर क्रॉस चिन्ह बना दिया!पादरी का नाम राजू राम और काम हिंदुओं को ईसाई बनाना!बिहार के बक्सर जिले में खुलेआम कन्वर्जन का मामला सामने आया है।यहां ईसाई मिशनरियों पर आरोप लगे हैं कि हिंदुओं को लालच देकर ईसाई बनाया गया है।
सिमरी प्रखंड के एक गांव के लोगों के साथ यह घटना घटी है जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इस प्रकार को घटनाएं पूरे देश में हो रही है। हर हिंदू को सतर्क रहना होगा, एकजुट रहना होगा और धर्म के प्रति सजग रहना होगा। यदि हिंदुओं को स्वधर्मज्ञान होगा तो उनका धर्मांतरण असंभव होगा