अभिनय और रामभद्राचार्य जी का मामला सुर्खियों में है और कुछ धूर्त, दुर्बुद्धि लोग रामभद्राचार्य जी जैसे महान संत को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ... अभिनय अरोड़ा का सच अब सामने आ गया । ABP न्यूज़ के One To One इंटरव्यू में अभिनव से 3 आसान लेकिन कभी न पूछे जाने वाले सवाल किये गए और अभिनव ने इस टेस्ट में फैल हो गए जिससे सच्चाई सामने आ गई।
अभिनव ये तक न बता सका कि श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने दिया..एक आम कृष्ण भक्त भी बता देगा प्रभु श्री परशुराम जी ने दिया था लेकिन अभिनव ने शिव भगवान बता दिया। कृष्ण भक्त होने का दावा करने वाला अभिनव कृष्ण का सही मतलब तक न बता सका। खैर..........जैसी करनी वैसी भरनी, इसके पाप का तो पता नहीं लेकिन इसके बाप के कुकर्मो का घड़ा भर चुका है, जल्द फूट जायेगा ✍️
धर्म को व्यवसाय और प्रसिद्धि का साधन मानने वाले सभी लोगों का भंडाफोड़ होना चाहिए, और उनकी सच्चाई सबके सामने आनी बेहद आवश्यक है ।।
ताकि लोग सनातन धर्म का वास्तविक महत्व समझें, न कि इसे केवल नाम और पैसा कमाने का साधन मानें ।।