इस्लामिक मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर दर्दनाक अत्याचार हुए और अत्याचार के बाद अब जागरूक हुए हिंदुओं ने एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथी कांप रहे हैं। आखिर हिंदू एकजुट हुआ और एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन ही नहीं किया अपितु अपने संस्कारों का भी परिचय देते हुए साफ किया कि हम अपने धर्म और मातृभूमि दोनों से प्रेम करते हैं और दोनों को भी नहीं छोड़ेंगे
प्रदर्शन करते हिंदुओं की तस्वीरों ने विश्व को बड़ा संदेश दिया है लेकिन विश्वभर के हिंदुओं के लिएं भी महत्वपूर्ण संदेश है। हिंदुओं ने ये तो बता ही दिया कि वो ना धर्म छोड़ेंगे और ना देश लेकिन हिंदुओं के लिए ये संदेश है कि समय रहते जाग जाओ वर्ना जो हाल बांग्लादेश के हिंदुओं का हुआ है वहीं हाल अन्य जगहों के हिंदुओं "काफिरों" का भी होगा...पीटने के बाद नहीं पहले ही जागो तो उचित है...