कर्नाटक ने किया वो महाराष्ट्र में भी हो सकता है..चुनाव में उचित निर्णय ले जनता
October 29, 2024
0
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और वो अपने आप को किसानों की मसीहा भी बताती है लेकिन ये क्या किसानों की 1200 अकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोक दिया और खबर के अनुशार खुद कर्नाटक सरकार ने किसानों को नोटिस भेजा है। किसानों के लिए कथित रूप से चिंता करने वाली कांग्रेस सरकार ने जो कर्नाटक मेक किया क्या वो महाराष्ट्र में नहीं कर सकती यदि उनकी सरकार बनी? विचता जरूर करें महाराष्ट्र की जनता , खासकर हिंदू ... योगियों का कथन याद है न "बंटेंगे तो कटेंगे"वोट देते समय केवल व्यक्तिगत वर्तमान हितों को महत्व ना दें अन्यथा हो सकता है कि आप बड़ी गलती कर जाएं और उस गलती का फल अत्यंत भयानक हो जो आपसे आपका सब कुछ छीन ले। महाराष्ट्र में चुनाव होने जा रहे हैं और चुनाव के बाद क्या होगा वो चुनाव के परिणाम से निश्चित होगा और चुनाव के परिणाम हमारी चुनावों में भागीदारी और समझदारी से सुनिश्चित होंगे