Alt News का ज़ुबैर IC814 Series को defend करते हुए कह रहा है कि MEA के अनुसार सभी आतंकवादियों के नाम हिन्दू वाले थे.. इसलिए series में कुछ गलत नहीं दिखाया है.
ज़ुबैर यह बताना भूल गया कि MEA ने यह बताया था कि आतंकवादी आपस में एक दूसरे को किस नाम से बुलाते थे.... जाहिर है वो अपने असली नाम से तो बुलाएंगे नहीं.
पहचान छुपानी पड़ती है ना.... जैसे 26/11 के दौरान सभी आतंकवादियों के हाथों में कलावे थे... सभी के पास हिन्दू नाम से identity card थे.
बस अब उस दिन का इन्तजार कर रहे हैं.. जब ये बताया जायेगा कि IC814 को कंधार नहीं बल्कि कोलार में उतारा गया था... और हवाई जहाज को तालिबान नहीं आरएसएस के स्वयंसेवको ने घेरा हुआ था.. उनके हाथों में AK-लाठी नामक अत्यंत घातक हथियार था.
कल को ज़ुबैर की बायोग्राफी बनेगी... तो उसमे भी उसका नाम LKFC बताया जायेगा... क्यूंकि अधिकतर लोग उसे इसी नाम से बुलाते हैं 🤣🤣