इस वीडियो में 2 अलग अलग बच्चों में संस्कारों को दिखाया गया है और उस संस्कार के अनुरूप ही उनके कार्य भी हैं। वैसे ये संस्कृति का भी असर है एक जेहादी मानसिकता है और एक सनातनी। वैसे हिंदुओं को केवल इस वीडियो को देखकर खुश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने बच्चों को भी अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वो भी अच्छे कर्म करें और सुखी रहें
हिंदुओं को अपने बच्चों को उचित संस्कार, धर्म ज्ञान देना चाहिए ताकि वो जेहादियों को तरह ना बने और ना हो जेहादियों के तथा अन्य धर्मद्रोहियों के शिकार बनें। हिंदू बच्चों को आजकल उचित धर्म ज्ञान और संस्कार नहीं दिए जाते जिस कारण उनकी स्थिति बिगड़ती है वो खुद गलत मार्ग पर चलने लगते हैं और कुछ तो इन धर्म द्रोहियों के शिकार होकर बर्बाद होते हैं।