ये है खंडवा की अर्पिता जैन जो धर्म परिवर्तन करके बेगम मुस्कान शाह बनी थी कल रात इनके शौहर वसीम ने आग लगाकर जला दिया क्योकि ये मोहतरमा फेसबुक पर फोटो अपलोड करती थी।
जिस खुले विचारों और सेकुलर सोच ओर आजादी को लेकर शादी करी थी पर बदली ये थी शौहर तो वही काले टेंट वाली सोच रखता था, लड़की की हालत सामने है..
मेरा मुस्लिम बॉयफ्रेंड दूसरों से अलग है सोचने वाली महान हिंदू जैन लड़कियां जेहादियों से निकाह करके इसी तरह दुखी होती है या मारी जाती है.........
खबर हाल ही की नहीं अपितु लगभग 4 वर्ष पुरानी है लेकिन जानकारी सच है...
दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर करीब 4 साल पहले छपी खबर में लिखा है, “मुस्कान शाह उर्फ अर्पिता जैन ने पहले जैन समाज के युवक से शादी की थी। तलाक के बाद उसने वसीम से प्रेम विवाह किया। वह आदिवासी समाज से संबंध रखती है। उसका वसीम से अक्सर फेसबुक पर फोटो अपलोड करने को लेकर विवाद होता था। वसीम ने उसे केरोसिन डालकर जला दिया है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
नईदुनिया की वेबसाइट पर 7 सितंबर 2021 को छपी खबर में लिखा है कि सोशल मीडिया पर अर्पिता जैन उर्फ मुस्कान शाह का मामला वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि यह घटना 30 अगस्त 2020 की है। मुस्कान की मौत के बाद आरोपी वसीम पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई थी। आरोपी जेल में है। पुलिस ने भ्रामक जानकारी शेयर नहीं करने की भी अपील की है।
इस खबर को पत्रिका की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। इसे 8 सितंबर 2021 को पब्लिश किया गया था।
इस
☹️☹️☹️
ReplyDelete