27 अगस्त, 2024 को बंगाल में भगवा पट्टाधारी ये बाबा ममता बानो की तानाशाह पुलिस और सरकार के खिलाफ पोस्टर बॉय बन गए हैं।
वीडियो 🔥 एक बूढ़ा बंगाली सज्जन, भगवा पहने और भारतीय ध्वज लहराते हुए, बहादुरी से बंगाल पुलिस के तेज पानी का सामना कर रहे थे। दादा ने पुलिस को ललकारते हुए इशारा किया कि लाओ और चूड़ियाँ पहने हुए दिखाओ।
बाबा ने तानाशाही का सामना ही नहीं किया बल्कि देश के जनमानस को संदेश भी दिया है की अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़ा होना चाहिए तथा प्रशासन को भी झकझोरने का प्रयास किया गई।