शरद पवार मंच पर बैठे हैं और उनके सामने जो बातें कही गई वो अपने आप में हिंदुओं को शर्मशार करने वाली हैं। राम कृष्ण के इस देश को खुलेआम मंच से किसी अन्य का देश बताया जा रहा है, साथी ही खतरनाक चेतावनियां भी दी जा रही हैं लेकिन शरद पवार व्यस्त हैं इफ्तारी उड़ाने में ....
यहां की घोषणा सुनकर उस मंच पर बैठे हिंदुओं को यह जानकर शर्म भी नहीं आई कि यह देश किसका है। घोषणा में उन्होंने कहा कि ये देश, किसी के बाप का नहीं बल्कि मुस्लिम व्यक्तियों का है। धिक्कार है मंच पर बैठे NCP के नेता श्री शरद चन्द्र पवार एवं अन्य हिंदुओं को जो मंच पर साफ-साफ यह बात कहते सुना और तालियाँ भी बजाई!