जी हां, राम जेट फाइटर ने पूरे लेबनान में कहर मचा दिया हैं, इस्लामिक आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला डर कर भाग रहा है लेकिन उसे कही छुपने की जगह नही मिल रहा। इजरायल ने अपने फाइटर जेट का नाम Raam रखा है, आप जानते हैं कि इजरायल हम हिंदुओं से कितना प्रभावित है तथा अपना परिवार मानता है।
अमेरिका की कंपनी इस फाइटर जेट को बनाती है, इसका नाम F15 फाइटर इगल है लेकिन इजरायल ने इसका नाम " राम " रखा है।आपको तो मालूम ही है प्रभु श्री राम के नाम से इस्लामिक आतंकवादियों की कैसे हवा टाइट है?
इजरायल इन दिनों दो तरफ से युद्ध लड़ रहा है. हमास के साथ-साथ अब आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ भी मोर्चा खोला हुआ है. हिजबुल्ला के दागे गए रॉकटों का जवाब देते हुए इजरायल ने साउथ लेबनान में बमों की बारिश करके जमकर तबाही मचाई. इसमें इजरायल के ‘राम’ ने उसका जमकर साथ दिया.
दरअसल, इजरायली एयरफोर्स के पास खास फाइटर जेट्स एफ-15आई Ra`am है. इजरायल इन्हीं फाइटर जेट्स का इस्तेमाल हिजबुल्ला के खिलाफ कर रहा है. इन फाइटर जेट्स को अमेरिकन कंपनी ने बनाया है. असल में इन फाइटर जेट्स का नाम F 15 I Eagle है, जिसमें से इजरायल ने ईगल को हटाकर अपना नाम ‘राम’ दिया है. खास बात ये है कि ये फाइटर जेट गाजा में भी तबाही मचा चुका है.
Israel F-15 Ra`am की क्या है खासियत?
इस फाइटर जेट में JDAM नाम की खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें मार्क-82 हम लगाए गए हैं. जेडीएएम का मतलब ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूशन है. इस टेक्नोलॉजी के सहारे बम को सटीक जगह पर टारगेट किया जाता है और इसका निशाना भी नहीं चूकता है. इजरायल ने राम दिया है जिसका मतलब होता है थंडर.
इस फाइटर जेट की लंबाई 63.9 फीट और ऊंचाई 18.6 फीट है. इसका विंगस्पैन 42.9 फीट का है और वजन 14 हजार 379 किग्रा. है. अगर इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 2 प्रैट एंड व्हिटनी एफ100 पीडब्ल्यू 220 आफ्टरबर्निंग टर्बोजेट इंजन लगा हुआ है, जिसकी अधिकतम स्पीड 2656 किमी प्रति घंटा है. ये अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है.
🇮🇱❤️🇮🇳 जय हिन्द ,जय भारत,,जय इजरायल 🇮🇳❤️🇮🇱