भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में जेहादी निशार मोहम्मद द्वारा एक निंदनीय और घृणित घटना को अंजाम दिया गया है। गौ माता की पूँछ काटकर उसे पास के ही हनुमान मंदिर में फेंक दिया गया, जिससे हिंदू समाज की आस्थाओं को गहरा आघात पहुँचा है। यह कृत्य न केवल हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि समाज में शांति और सद्भाव को भी खतरे में डालता है।
हम प्रशासन से अपील करता हूँ कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। हमारी आस्थाओं पर हमला करने वाले इन असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
मुख्य आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद जाति शाह फकीर उम्र 40 साल निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर को गिरफ्तार कर द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा 04 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया.
समाज की शांति और सद्भाव बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, और इस जिम्मेदारी को निभाने में प्रशासन को तत्परता दिखानी चाहिए। हम सब मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे और समाज में अमन-चैन की स्थापना करेंगे।
#भीलवाड़ा #धर्म_पर_आघात #सख्त_कार्रवाई_हो #शांति_व्यवस्था