पाकिस्तान से तो हिंदुओं की प्रताड़ना की अनेकों खबरें हमने सुनी है लेकिन अब भारत के ही एक राज्य झारखंड से भी पाकिस्तान जैसी खबर आ रही है। ये पाकिस्तान नहीं झारखंड, गिरिडीह है। आरोप है कि ...जेहादियों ने हिंदू परिवार को कहा मुसलमान बन जाओ, दो दिन बाद जेहादियों ने घर में घुस कर मारपीट की, महिला के कपड़े फाड़ दिए।👇
हमने बार-बार कहा है कि जिहादियों का एजेंडा बिल्कुल क्लियर है, उन्हें जैसे ही अवसर मिलेगा वह अपना काम कर जाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि हिंदू अपने ही देश भारत में खुद को कैसे बचाएंगे? भाजपा शासित राज्यों में तो फिर भी हिंदुओं की थोड़ी बहुत सुनवाई लेकिन INDI गठबंधन वाले राज्यों में..?. ? हिंदुओं को विचार तो करना ही होगा। अपने नहीं तो कम से कम अपनी आने वाली पीढ़ियों के बारे में तो सोचो..क्या ये कानून, ये प्रशासन हिंदुओं की रक्षा में समर्थ है..?

