मजहब में पक्की मजारें हराम हैं फिर भी देश के कोने कोने में पक्की मजारों का अवैध निर्माण लगातार हो रहा है और कोई विरोध करें तो कट्टरपंथी उन्हें धमकियां देने लगते हैं। प्रशासन सब देखकर भी खामोश है कहीं प्रशासन में भी कट्टरपंथी सोच की घुसपैठ तो नहीं हो गई?
सभी सनातनियों को इन अवैध निर्माण का पुरजोर विरोध करना चाहिए और जो विरोध करें उसका साथ भी देना चाहिए जैसे दिल्ली में भाई प्रीत सिंह अवैध मजहबी निर्माण के विरुद्ध कार्यरत है और अब तो उन्हें कट्टर पंथियोक द्वारा धमकी आदि मिलने लगी
जय हो सनातन धर्म की हर हर महादेव हिंदू राष्ट्र की जय
ReplyDelete