Halal Ecosystem: हलाल अर्थव्यवथा का खतरनाक पहलू बस कुछ सेकंड के वीडियो में बड़े आसान तरीके से बताया गया है। हिंदुओं को इसे समझना चाहिए और सोचना चाहिए की कहीं हम खुद ही इस eco सिस्टम को पोषित कर अपने देश, अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा खतरा तो नही तैयार कर रहे..!
कपिल जी के कथन अनुसार सामने से तो यह आतंकियों के लिए दंगाइयों के लिए केस लड़ रहे हैं लेकिन क्या पता पहन के पीछे से यह दंगा ही और आतंकी तैयार भी करते हो...? क्या आप चाहेंगे क्या आपकी कमाई का पैसा आतंक और दंगों में प्रयोग आए? यदि नहीं तो तुरंत प्रभाव से संकल्पित होकर हलाल इकोसिस्टम का पूरी तरह बहिष्कार कीजिए।।।