Report। 15 ढाबे/दुकानें जिनके नाम हिन्दू : मालिक मुस्लिम
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने *17 जुलाई, 2024* को कावड़ यात्रा को लेकर एक *नया नियम* जारी किया। नए नियम के अनुसार, अब कावड़ यात्रा के रास्ते में हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड पर लगाना होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह नियम आने के बाद सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर, असदुद्दीन ओवैसी सहित कई एजेंडाधारी यूजर्स ने प्रोपेगंडा फैलााते हुए लिखा ‘इस सरकारी फ़रमान का एलान इस लिए हुआ है ताकि कांवड़िए और हिंदू, मुस्लिम दुकानों से समान खरीद न सकें।’ वैसे ठीक भी है क्योंकि थूंकने की आदत वालों से थूंका हुवा समान क्यों खरीदना
यह रिपोर्ट 15 ऐसे ढाबा / दुकान पर आधारित है जिनके नाम तो हिन्दू/हिन्दू देवी देवताओं के नाम से है परन्तु उनके मालिक मुस्लिम हैं।
Report Link - https://d3ksk6inf0f90y.cloudfront.net/uploads/focus/dhab-nama-hanatha-malka-masalma.pdf