हमें अपने बच्चों को बचपन से ही सनातन संस्कृति में ढालना चाहिए..यह हमारे लिए भविष्य में सुखद रहेगा!!सनातन धर्म ही संस्कृति है और अगर संस्कृति है तो हर जगह सम्मान है..!! केवल सम्मान ही नहीं सुरक्षा भी इसी से है। 👇 ये वीडियो आपको भी अच्छा लगे तो अपने बच्चों (बेटा, बेटी, नाती, पोते) को भी ऐसे ही संस्कार जरूर दें ये आपको कर्तव्य हैं।
यदि हिंदू बच्चों को बचपन से धर्म ज्ञान और संस्कार दिया जाए तो वह भविष्य में बिना किसी षड्यंत्र में फंसे जीवन को सफल बनाएंगे, अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान करेंगे माता-पिता को वृद्धाश्रम नहीं भेजेंगे बल्कि उनकी सेवा कर अपना कर्तव्य निभाएंगे। वर्तमान में जो हिंदू बच्चे और बच्चियों विधर्मियों के षडयंत्रों में फंसते हैं और अपने माता-पिता को अकेला छोड़ देते हैं अथवा वृद्धाश्रम में फेंक देते हैं ये सब संस्कारों के अभाव के मारे हैं।
माता पिता अपना कर्तव्य निभाएं तो बच्चे भी भविष्य में अपने कर्तव्य पथ पर अवश्य चलेंगे।
जय श्री राम 🚩🙏