ओवैसी जैसा व्यक्ति जब संसद में खड़ा होकर फिलिस्तीन की जयकार करता है तो क्या देशभर में फिलीस्तीन के झंडे नहीं फहराए जाएंगे? यदि ओवैसी जैसे व्यक्ति पर उस समय उचित कार्यवाही की गई होती तो शायद किसी की हिम्मत ना होती देश में फिलिस्तीन के नाम पर हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन करने की। गलती इन कट्टरपंथियों की कम और उनकी ज्यादा है जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ओवैसी पर कार्यवाही नहीं की।
Public App की रिपोर्ट 👉 https://public.app/video/sp_x8xy7scko6kay?utm_medium=android&utm_source=share