844 करोड़ की लागत से पूरी हुई अयोध्या में रामपथ की खराब हालत के कारण जल निगम के तीन इंजीनियरों आनंद दुबे, शाहिद और राजेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच, सीवर लाइन बिछाने के लिए जिम्मेदार गुजरात की कंपनी भुगन इंफ्राकॉन को नोटिस मिला है।
वैसे यह चर्चा तो मोदी सरकार है इसलिए हो रही है क्योंकि पहले की सरकारों में तो देश में कांड इतने बड़े-बड़े होते थे कि ऐसी खबरों को जगह भी नहीं मिलती थी क्योंकि पाकिस्तान आए दिन भारत पर हमले करता रहता था हर दिन बंम धमाके होते रहते थे तब इतनी बड़ी-बड़ी खबरों के बीच में ऐसी खबर कहां आनी थी अब सौभाग्यशाली हो कि वह सब कांड बंद हो गए हैं इसलिए अब यह खबरें मुख्य रूप से आने लगी है
वैसे इन घूसखोरों को जो आदत 70 वर्षों में लगी है वो इतनी जल्दी नहीं जाएगी, इसके लिए मोदी सरकार को इन घूसखोरों पर और कड़े एक्शन करने होंगे जैसे की सस्पेंशन के साथ साथ जेल और सारी संपत्ति जप्त करना.…..ताकि चोरों को कमाई खाने वाले उनके घर वालों को भी सजा मिले, तभी तो वो रोकेंगे इनको कुकर्म करने से