राहुल गांधी के मोदी जी से डिबेट वाले बयान पर सुधांशु जी का सीधा जवाब......जब तक डीबेट का सवाल है तो राहुल गांधी न तो नेता प्रतिपक्ष हैं न कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और न ही इंडी गठबंधन के चेयरमैन, वो मात्र एक सांसद है, तो वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से तुलना कैसे कर रहे हैं।
ये कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां अध्यक्ष भले ही खड़गे जी हैं मगर बयान से लेकर यात्रा तक राहुल गांधी ही निकालते है।
वैसे राहुल गांधी जी का किसी भी विषय पर बहस करने का स्तर कितना है ये देश जानता है।
राहुल गांधी का एक हाल ही का वीडियो है जिसमें वो बता रहे हैं कि IIT में इंजीनियरिंग के सवालों और उसके उत्तर इंजीनियरिंग के सिद्धांतों पर नहीं बल्कि इस आधार पर दिखाई पड़ते हैं कि प्रश्न पूछने वाला और उत्तर देने वाला किसी जाति का है ।
जिसको महाभारत में GST Demonetisation क्यों नहीं हुआ यह दिखाई पड़ता हो वो क्या किसी से भी बहस के योग्य हैं।