भाग्य यदि आपको उस स्थान पर पहुंचा देता है कि आप अपने पुराने विरोधी से हिसाब किताब कर सकते हैं तब आप पुराने विरोधी से हिसाब किताब जरूर करिए
1999 में मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे लेकिन सत्ता आजम खान चला रहा था और अपना पूरा एजेंडा लागू कर रहा था
गोरखपुर के डॉक्टर डॉ और उनकी पत्नी ,आजम खान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे थे उसी समय महाराजगंज के पचरुखिया गांव में श्मशान घाट की जमीन पर आजम खां के गुर्गों ने कब्जा कर के उसे कब्रिस्तान बना दिया योगी जी जब वहां गए जब उनके ऊपर गोलीबारी की गई और योगी जी को फसाने के लिए आजम खान के इशारे पर डॉक्टर के सरकारी सिक्योरिटी गार्ड जो एक पुलिस कांस्टेबल था उसे आजम खान के गुर्गों ने गोली मार दिया और हत्या का इल्जाम योगी जी के ऊपर डाल दिया
आजम खान ने सोचा था कि वह योगी जी को पूरी जिंदगी हत्या के मामले में रगड़ देगा योगी जी गिरफ्तार हुए 19 दिन जेल में रहे लेकिन जब फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई की गोली एक देसी कट्टे से मारी गई थी तब मजबूरी में आजम खान को योगी जी को छोड़ना पड़ा था
योगी जी संसद में गए और संसद में फूट-फूटकर रोए थे उसके बाद योगी जी के रोने का आजम खान ने खूब मजाक उड़ाया था और तंज भरे शब्द कहे थे योगी कभी रोते नहीं है तब योगीजी ने कहा था आजम खान तुम भी बहुत बड़े नेता बनते हो तुम्हें तुम्हें रुला कर दिखा दूंगा कि नेता कैसे रोते हैं
विधि का विधान देखिए कुछ महीने पहले आजम खान एक चैनल पर खूब रो रहा था
वक्त बदला आजम खान जो उत्तर प्रदेश का सुपर चीफ मिनिस्टर कहा जाता था जो डीएम कलेक्टर को कुछ नहीं समझता था जो उनसे कहता था कि मैं तुमसे जूते साफ करवा लूंगा । SSP को चार घण्टे खड़ा करवाया था उसने इस तरह से उत्तर प्रदेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किया कि धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश के हिंदू जागृत हुए कि दशको बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया
सत्ता बदली योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने आजम खान भूल गया था कि योगी जी बीजेपी के दूसरे नेताओं की तरह नहीं है चलो भाई माफ करो भूल जाओ
योगी जी मुख्यमंत्री बने फिर आजम खां के कुकर्मों की फाइल खुलती चली गई जिसकी जिसकी जमीन यह कब्जा किया था वह सभी किसान सामने आए केस दर्ज होते चले गए और एक के बाद एक 90 केस दर्ज हो गए ढाई साल लगातार जेल में रगड़ दिया गया
वह तो कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से अपनी सेटिंग का फायदा उठाकर इसको 148 के तहत रिहा करवा दिया लेकिन कपिल सिब्बल भूल गया अभी भी कुछ फाइलें ऐसी है कि जिस में सुप्रीम कोर्ट का 148 काम नहीं करेगा
और यही हुआ, आजम खान फिर से जेल में सड़ रहा है
और यह उत्तर प्रदेश के उन सभी नेताओं के लिए चेतावनी है जो समाजवादी पार्टी में जाने के बाद यह सोचते हैं कि वह उत्तर प्रदेश को ghazwa-e-hind बना देंगे