विपक्षी दलों का यह जुमला बहुत पॉपुलर हुआ था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से क्या होगा ❓
क्यों ना वहां पर कोई अस्पताल बनवा दिया जाए या फिर कोई यूनिवर्सिटी बनवा दी जाए!
लेकिन मोदी जी ने बनवा दिया राम मंदिर❗ वैसे अब तो अबू धाबी में भी मंदिर बन गया है....
अब राम मंदिर में प्रतिवर्ष इतना चढ़ावा आएगा कि अगर उस चढ़ावे का सही से इस्तेमाल किया जाए तो हर साल भारत वर्ष में 12 एम्स के बराबर अस्पताल और 12 यूनिवर्सिटीज बनाई जा सकती हैं।
हमारा सुझाव है कि राम मंदिर के पैसे से बनवाई गई किसी भी यूनिवर्सिटी या अस्पताल का नाम राम मंदिर यूनिवर्सिटी या फिर राम मंदिर अस्पताल रखा जाए और उसका संचालन राम मंदिर ट्रस्ट को ही दिया जाए।
दोस्तों आपका क्या कहना है इस बारे में❓
अपना विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें❗