यह कर्नाटक में कन्नड़ भाषा के नाम पर लगातार कई दिनों से भारी तोड़फोड़ और कर्नाटक पुलिस की खामोशी कांग्रेस के नेताओं की खामोशी है असल में इसके पीछे राम मंदिर है…!!
जो विदेश की मैनेजमेंट कंपनी कांग्रेस पार्टी को सलाह देती है उसने कहा कि भारत में राम मंदिर बनने से हिंदुओं में जबरदस्त एकता आएगी क्योंकि यह राम मंदिर 500 सालों बाद बना है हिंदू अपनी जाति-पत्नी धर्म भाषा क्षेत्र भूलकर राम मंदिर से जुड़ेंगे क्योंकि भगवान राम पूरे भारत में पूज्य हैं और भारत के तमाम प्रदेशों में उनकी निशानियां है।
फिर उस कंसल्टेंट ने कांग्रेस को सलाह दिया कि आप हिंदुओं को तोड़ने पर लग जाइए और इसीलिए आपने देखा होगा कि नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह जो जातिगत जनगणना का हमेशा विरोध करते थे अचानक राहुल गांधी जातिगत जनगणना को ऐसा चीज बता दिए कि यदि जातिगत जनगणना हो जाए तो भारत में सभी कलेक्टर बन जाएंगे सबको रोजगार मिल जाएगा यह जातिगत जनगणना दरअसल हिंदू समाज में वर्ग विग्रह पैदा करना था।
और यह देखिए जितनी भी अलगाववाद योजनाएं कांग्रेस चला रही है वह सिर्फ हिंदुओं को तोड़ने के ध्यान में रखकर ही चला रही है अब उन्होंने कन्नड़ भाषा आंदोलन चलाया जो शख्स इस आंदोलन को लीड कर रहा है वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हमेशा उनके साथ था।
कल कई ऐसी वीडियों आए जिसमें आंदोलनकारी जब सड़कों पर गुजर रहे थे तब बगल में कई मस्जिदें थी जिसमें उर्दू और इंग्लिश में मस्जिद का नाम लिखा था लेकिन भीड़ ने वहां तोड़फोड़ नहीं किया। कई मटन की दुकानें आई जहां उर्दू और इंग्लिश में बोर्ड लगे थे भीड़ ने उसे भी छोड़ दिया। फिर दो मदरसे आए उन मदरसा पर भी उर्दू में नाम लिखा था उसे भी भीड़ ने छोड़ दिया।
सिर्फ ऐसे बोर्ड को निशाना बनाया जा रहा है जो हिंदुओं की हैं।
आप तैयार रहिए कांग्रेस की स्थापना एक 'अंग्रेज-ए-ओह्यूम' ने किया था। अंग्रेज शुरू से बांटो और राज करो योजना में माहिर होते हैं और कांग्रेस अपने 'पूर्वज-ए-ओह्यूम' के इस योजना पर काम कर रही है हिंदुओं को बांटो चाहे भाषा के आधार पर बांटो, जाति की आधार पर बांटो क्षेत्र के आधार पर बांटो और सत्ता में राज करो।
साभार 🙏🏻