🚩🇮🇳8 अक्टूबर 1984 को बजरंग दल की स्थापना हुई और 3 महीने तक पूरे देश में राम जानकी रथ यात्रा चली, 3 महीने में 3.5 करोड़ लोगों तक राम जानकी रथ यात्रा पहुंचा दी राम जी का आंदोलन पहुंचा दिया और कोई विधर्मी एक पत्थर भी नहीं उछाल पाया क्योंकि वे जानते थे इस यात्रा को निकालने वाले हिन्दू नौजवान के हाथ मे दंड है, अगर पत्थर उछाला तो दंड से दंड मिलेगा।
1990 में जब संगठन ने आवाहन किया चलो प्रथम कारसेवा करेंगे, रामजन्मभूमि पर मंदिर बनाना है कारसेवा का संकल्प लिया गया तो जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुजरात के सोमनाथ से लेकर आसाम तक के लाखों नौजवान 6 दिसम्बर 1992 गीता जयंती के दिन पहुँचे और 5.5 लाख नौजवानों ने 4.30 घंटों में 400 साल का कलंक का टीका बाबरी ढांचा अपनी सामूहिक भुजा की शक्ति से सदा सदा के लिए उखाड़ कर फेंक दिया : माननीय भाईसाहब श्री नीरज दौनेरिया ( @neeraj.doneria ), राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल ।🚩🇮🇳🙏
#VHP #VishvaHinduParishad #BajrangDal #bajrangdal💪 #VHPSocialMedia #विश्वहिन्दूपरिषद #देश_की_शान_बजरंगदल #बजरंगदल #
🚩🇮🇳देश का बल🚩🇮🇳बजरंग दल🚩🇮🇳
🚩🇮🇳जय श्री राम🚩🇮🇳जय वीर हनुमान🚩🇮🇳🙏