मिजोरम के नतीजे अब 3 तारीख को नहीं आएंगे 4 तारीख को आएंगे???
3 तारीख को रविवार है मिजोरम की पूरी पब्लिक सड़कों पर उतर आई मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव हुआ राजभवन का घेराव हुआ और उनका यह कहना था कि मिजोरम एक ईसाई बाहुल्य राज्य है यहां 98% ईसाई है चूकिं ईसाइयों के लिए रविवार को चर्च जाना जरूरी है इसलिए मतदान रविवार के बजाए सोमवार को रखा जाये
अंततः चुनाव आयोग को उनकी मांग माननी पड़ी इससे मिजोरम में नतीजे एक दिन के बाद आएंगे _सोचिए !_ जब किसी राज्य में मुस्लिम या ईसाई बहुमत पर आ जाते है फिर वो अपने अनुसार सत्ता चलाने लगते है।
नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पहले शेड्यूल्ड ट्राइब का दर्जा तभी मिलता था जब उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया हो लेकिन मदर टेरेसा ने दिल्ली में 40 दिनों का अनशन किया और इंदिरा गांधी को मदर टेरेसा की मांग माननी पड़ी नार्थ ईस्ट के ऐसे आदिवासियों को भी शेड्यूल्ड ट्राइब का आरक्षण मिलने लगा जो ईसाई बन चुके है जब इंदिरा गांधी ने मदर टेरेसा की मांग मानी थी तब मदर टेरेसा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह हमारी जीत है हमारे ईसाई मिशनरी की जीत है।
जबकि संविधान में आरक्षण का प्रावधान छुआछूत और भेदभाव के आधार पर डाला गया था जिसकी वजह से जो हिंदू छुआछूत अश्पृश्यता के शिकार है उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन अफसोस मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की वजह से ईसाई धर्म के लोगों को भी आरक्षण मिल रहा है जबकि ये खुद कहते है कि हमारे धर्म में छुआछूत या भेदभाव नहीं है !!!!!!!!!