🚩जय श्री राम 🚩राम लला के लिए सरकारी छुट्टी की मुहिम का प्रयास किया जा रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बड़े बड़े सनातनी राम भक्त 22 जनवरी की अंग्रेजी तारीख के पीछे पागल हैं जबकि मुहूर्त पंचांग से हिंदी तिथि से निकला है।
ग्रुप के माध्यम से प्रशासक समिति सरकार तक बात पहुंचाना चाहती है की हिंदी तिथि "कूर्म द्वादशी" के दिन सरकारी अवकाश घोषित करे।
क्रिस्चनो का त्योहार क्रिसमस पर भारत में 3% (2.70 करोड) लोगों के लिए छुट्टी रहतीं हैं तों 80% हिन्दूओं के आराध्य जन जन के रोम रोम में राम बसे हुए हैं!
ऐसे प्रभु श्री रामलला अपने दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजेंगे, इस घड़ी का 500 वर्षों से संघर्ष किया गया कई लड़ाईयां लड़ी गई कई हमारे पुर्वज राम भक्तों को प्राण न्यौछावर करने पड़े कई विशाल बलिदानी आंदोलन हुए!
उसके बाद ईश्वर कृपा और परम सौभाग्य से यह स्वर्णिम अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है! अतः सर्व सनातन हिन्दू समाज केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से निवेदन व प्रार्थना करता हे कि कूर्म द्वादशी को एक दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर पुरे भारतवर्ष में भव्य दिव्य उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया जाए!
आप सभी को भी करबद्ध निवेदन करना चाहूंगा कि, आप भी छुट्टी के लिए 👉ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप पर अपने विचार व्यक्त करें अभी अपने पास समय है हमारे प्रयासों से हों सकें अवकाश घोषित हो जाएं!
🚨ध्यान रहे अवकाश और त्योंहार 22 जनवरी अंग्रेजी तारीख का नहीं कूर्म द्वादशी का होना चाहिए जैसे राम नवमी, दशहरा, दीपावली, होली, तथा अन्य सभी त्योंहार मनाएं जाते हैं।
. 🚩जय सियाराम🚩
. 🚩जय हनुमान🚩