हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं और ना ही ये काम ये कभी बंद करने वाले हैं, इसलिए हिंदुओं को चाहिए की वो इस कांग्रेस का बहिष्कार करें ताकि इन्हें आगे भविष्य में हिंदुओं की आस्था का अपमान करने का अवसर हो ना मिले। मंदिर को काटने वालों को क्या कोई हिंदू वोट दे सकता है।
यही हैं कांग्रेस के वास्तविक संस्कार और उनकी सोच...कांग्रेसी कमलनाथ ने मंदिर पर चलाया चाकू,
November 14, 2023
0
कांग्रेस सदा से ही हिंदू विरोधी रही, कांग्रेस ने हिंदुओं मंदिर हिंदुओं को वापस ना मिल सकें इसलिए वरशिप act बनाया, कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया और अब मध्य प्रदेश के CM उम्मीदवार कमलनाथ ने अपने जन्मदिन पर मंदिर के स्वरूप में बने केक को काटकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया....मंदिर पर हनुमान जी की मूर्ति भी बनी थी...