2047 के 2 एजेंडे हैं : 1 PFI का भारत के इस्लामिकी करण का एजेंडा और दूसरा मोदी सरकार का विकसित भारत वाला एजेंडा। मोदी सरकार तो अपना काम कर ही रही है उनके काम में अड़ंगे कितने लगाए जा रहे हैं ये भी सबको पता है लेकिन दूसरी तरफ PFI का एजेंडा भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें कोई अड़ंगा नहीं लगाया जा रहा यहां तक की प्रशासन भी तब तक कार्यवाही नहीं करता जब तक हिंदू संगठन या राष्ट्रवादी लोग कार्यवाही के लिए दबाव न बनाएं।
सरकारी स्कूलों की तो कई खबरें पहले आपने सुनी ही होगी कि कैसे बच्चों को हिजाब, टोपी, नमाज आदि से जोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है अब सरकारी अस्पताल से भी चौंका देने वाली खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। शाजापुर के एक सरकारी अस्पताल में 50 से अधिक मुसलमानों को इकट्ठा कर कुरानख्वानी का आयोजन किया गया और अब कार्यवाही के लिए हिंदू संगठनों को आवाज उठानी पड़ रही है।
सभी हिंदू और हिंदू संगठन सतर्क रहें अपने आस पास नजर रखें और ऐसी अनुचित गतिविधियोंका विरोध करें, प्रशासन तो स्वत संज्ञान लेकर कार्यवाही करेगा नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला शाजापुर के खेड़ी मंडल खा गाँव स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य उपकेंद्र का है। यहाँ पर रुबीना खान बतौर एएनएम तैनात हैं। बुधवार (22 नवंबर, 2023) को उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र में ही कुरानख्वानी का आयोजन कर डाला। इस आयोजन में शामिल होने के लिए महिलाओं सहित लगभग 50 लोग शामिल हुए थे। कुरान की तिलावत करने के लिए खासतौर पर हाफिज मोहम्मद अज़मल को बुलाया गया था। काफी देर चले इस कार्यक्रम की बाकायदा तस्वीरें भी खिंचवाई गईं और वीडियो भी बनाए गए।
एएनएम ने अपने इस आयोजन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में शेयर कर दिए। इन ग्रुपों में उनका आधिकारिक ग्रुप भी शामिल था। कुछ ही देर में ये फोटो और वीडियो वायरल हो गए। मामला हिन्दू संगठनों की नजर में भी आ गया तो वो कार्रवाई की माँग करने लगे। इस बीच मामले को बढ़ता देख एएनएम रुबीना ने वो फोटो और वीडियो कई जगहों से डिलीट कर दिए। हालाँकि, तब तक ये तस्वीरें वायरल हो चुकीं थीं। ‘हिन्दू जागरण मंच’ के पदाधिकारियों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से रुबीना और हाफ़िज़ पर कार्रवाई की माँग कर डाली।
रुबीना खान की हरकत का स्वास्थ्य विभाग ने भी संज्ञान लिया और एएनएम को नोटिस जारी किया है। वहीं पोलायकलां ब्लॉक के मेडिकल आफिसर ने रुबीना और हाफिज के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। इस तहरीर पर पुलिस ने रुबीना और हाफिज मोहम्मद अजमल के खिलाफ IPC की धारा 188 व 34 के तहत FIR दर्ज कर ली है। जिलाधिकारी किशोर कन्याल ने इस मामले में सीएमएचओ डा.राजू निदारिया के साथ मिल कर जाँच के लिए एक टीम बनाई। पोलायकलां के ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. महेंद्र परमार ने गाँव को मुस्लिम बहुल बताया है।
यह कुरानख्वानी नए कमरे में सामान शिफ्ट करने से पहले की गई है। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान गाँव के सरपंच वहीद भी मौजूद थे। डा. महेंद्र परमार के मुताबिक, कुरानख्वानी उप स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष के बजाय केंद्र परिसर में ही बने एक दूसरे कमरे में हुई थी। फिलहाल इस उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हो चुका है और यहाँ आम जनता का इलाज हो रहा है।