बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है की हिंदुओं के वोटों को आसानी से बांटा जा सकता है, हिंदुओं के वोट छोटी छोटी लालच के कारण ही बंट जाते हैं। कुछ यूनिट बिजली पानी तो छोड़िए प्याज, टमाटर पर भी हिंदुओं के वोट बिक जाते हैं। हिंदू छोटी छोटी लालच के वशीभूत हो ये भूल जाते हैं की उनका वोट उनके भविष्य और उनकी पीढ़ियों के भविष्य पर क्या प्रभाव डालेगा.. ऐसे ही लोगों को पुष्पेंद्र जी का ये वीडियो संदेश है... इसे अवश्य सुनें और शेयर करें
छोटी छोटी व्यक्तिगत इचाओं को छोड़ देश तथा धर्म को प्राथमिकता देना जरूरी है। जब तक हिंदू स्वहित को प्रधानता देंगे तब तक उनका बिकना जारी रहेगा और राजनीतिक गिद्ध उनके बिकाऊ वोट के कारण जीतकर हमारे देश और धर्म का विनाश करते रहेंगे...
जागो हिंदू जागो कम से कम ऑन धर्म द्रोहियों से ही सीख लो जो अपने मजहब या पंथ के ऊपर किसी भी चीज को नहीं समझते वह अपनी बड़ी से बड़ी इच्छा को मार कर भी अपने मजहब के प्रति समर्पित रहते हैं।