🙏अगर भारत देश को विश्वगुरू बनाना है तो वोट देने के लिये हर व्यक्ति को आगे आना होगा।🙏
🙏भारतवासियों जागो घरों में बैठे रहने से काम नहीं चलेगा। वोट डालो।🙏
👉 अगर सज्जन लोग घरों में बैठे रहेंगे ,या जो लोग अनुकूल होने पर भी वोट नहीं डालेंगे तो यह लापरवाही समाज और हमारे देश की शांति को निगल जायेगी।
🤷♂️ अगर वोट नहीं डालेंगे तो यह भयंकर हानि होगी जिसका परिणाम आगे चलकर भुगतना पड़ता है ।
🤷♂️ दुर्जन लोग आतंकवाद के लिये ,तबाही के लिये और देश की शांति को भंग करने के लिये एकजुट हो जाते हैं इसलिए देश की ,शांति की रक्षा व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये वोट करो नहीं तो बाद में सिर पीटने से ,पलायन करने से और पछताने से कुछ भी नहीं होगा।
👉बलात्कार , लड़ाई , झगड़े, दंगे, निर्दोष बेटियों के टुकड़े,दिन दहाड़े हत्याऐं , भ्रष्टाचार इस प्रकार की अनेकों जटिल समस्याओं के समाधान के पीछे बुद्धिपूर्वक वोट डालना बहुत ही जरूरी है। जो इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं वे सब काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालें। सज्जनों का हर वोट देश को समस्याओं से मुक्त करने के लिये तीर के समान काम करता है।