दिल्ली में G 20 चालू है और विश्व की बड़ी बड़ी हस्तियां यहां पहुंची हुई हैं। G 20 के दूसरे दिन ऋषि सुनक अक्षरधाम पहुंचे और लगभग 40 मिनट वहां बिताए। सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी उपस्थिति रही। दोनों के परिधान सादा थे, गले की भगवा गमछा था, आंखों में भक्ति। दोनों ने मंदिर में पारंपरिक ढंग से पूजा की और मंदिर के अधिकारियों से चर्चा भी की।
ऋषि सुनक के मंदिर दर्शन के बाद वहाँ के डायरेक्टर ज्योतिंद्र दवे का बयान सामने आया है। ज्योतिंद्र ने बताया कि दर्शन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री की आँखों में एक सच्चे ईश्वर भक्त के भाव थे। साथ ही उन्होंने इसे राजकीय नेता की यात्रा के बजाय भगवान के एक भक्त की यात्रा कहा। ऋषि सुनक द्वारा खुद को ‘प्राउड हिन्दू’ कहे जाने वाले बयान पर ज्योतिंद्र का दावा है कि उन्होंने जो कुछ भी सुना था, वो सच पाया।
बताते चलें कि ऋषि सुनक ने भारत आने से पहले खुद को ‘प्राउड हिन्दू’ बताते हुए मंदिर में जाने का एलान किया था। रविवार, 10 सितंबर को सुबह-सुबह 7 बजे सुनक अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्वामीनारायण सम्प्रदाय के मंदिर अक्षरधाम में पारम्परिक ढंग से पूजा अर्चना की। सुनक की पत्नी भी भारतीय परिधान में थीं। दोनों ने गले में भगवा गमछा डाल रखा था।