पिछले 1 वर्ष में चीन में फूड इन्फ्लेशन दोगुनी हो चुकी है और इस समय चीन एक खाद्य संकट का सामना कर रहा है यह संकट और भी गहरा व् गम्भीर हो जाता है क्योंकि चीन अपनी आवश्यकता कि लगभग 40% खाद्य सामग्री आयात करता है, जिसमें एक बहुत बड़ा भाग ऑस्ट्रेलिया से आयात किया जाता था परंतु ऑस्ट्रेलिया ने भी अब चीन के संग बढ़ते हुए तनाव के कारण उसे मीट और अन्य खाद्य सामग्री निर्यात करना बंद कर दिया है,
दक्षिण, मध्य और पूर्वी चीन में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ ने चीन की फसलों को भीषण क्षति पहुंचाई है, और कई संक्रामक बीमारियों ने चीन के पशुपालन उद्योग को लगभग तहस नहस कर दिया है, साथ ही दक्षिण चीन में इस समय बर्ड फ्लू का भी भारी प्रकोप जारी है और संभव है कि चीन में यह बीमारी अन्य प्रजातियों में फैलकर चीन के दक्षिण भाग से आगे बढ़कर अन्य चीनी इलाकों में भी फैल जाए।
पिछले 1 वर्ष में चीन को बाढ़, आकाल और खराब फसल का सामना करना पड़ा है और हालात यह है कि अब चीन की सरकार को देश भर में खाद्य सामग्री की बर्बादी रोकने हेतु एक अभियान चलाना पड़ रहा है और चीन के रेस्तरां में आने वालों को अब आवश्यकता अनुरूप ही आर्डर करने के लिए कहा जा रहा है,
बढ़ती हुई खाद्य महंगाई, खाद्य सामग्री की कमी, विश्व के अधिकांश देशों के संग बिगड़ चुके सम्बंध, धीमी पड़ती हुई अर्थव्यवस्था, निरंतर गिरता हुआ निर्यात, सैन्य तनाव, चीन के लिए आने वाले समय में बहुत ही जटिल व् गम्भीर परिस्थिति का निर्माण कर सकता है।
और पङोस मे मोदी जेसा नेता
चीन कही का नही रहेगा
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸