माना राजनीतिक पार्टियां अपने वोट साधने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देती है लेकिन क्या देश की जनता को यह नहीं समझना चाहिए कि देश के लिए क्या सही है हमारे आने वाले कल के लिए क्या सही है? अगर देश में सब कुछ मुफ्त ही बांटा जाएगा तो कोई मेहनत क्यों करेगा और फिर देश आगे कैसे बढ़ेगा और यह राजनीतिक पार्टियां जो वादे करती हैं वह कोई अपने घर से पैसे नहीं लेते वह पैसे हमारे से ही लेते हैं।
सावधान रहें और समझदार बनें, अन्यथा ना आपका जीवन सुखी होगा ना आने वाली पीढ़ियों का भविष्य ही उज्जवल होगा
वोट जरूर दें और देश के लिए तथा धर्म के लिए दें...