'जवान' बॉयकॉट करने की मांग क्यों हो रही है? शाहरुख़ की ‘जवान’ से उदयनिधि स्टालिन का खास कनेक्शन! क्या है पूरी सच्चाई?
शाहरुख़ खान की फिल्म जवान में जिस रेड जॉइंट मूवीज कंपनी शामिल है उसके मालिक उदयनिधि स्टालिन हैं.
◆ 'उदयनिधि स्टालिन ने दी हेट स्पीच', 262 बड़ी हस्तियों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी, सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग
◆ इन 262 लोगों में तेलंगाना, गुजरात, इलाहाबाद, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश, सिक्किम से 14 पूर्व न्यायाधीश, 20 राजदूतों, पूर्व रक्षा सचिव, पूर्व रॉ प्रमुख, पूर्व विदेश सचिवों सहित 130 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 118 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी शामिल हैं.
शाहरुख़ खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसे तमिल फिल्म निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.
■ शाहरुख़ खान की फिल्म जवान में जिस रेड जॉइंट मूवीज कंपनी शामिल है उसके मालिक उदयनिधि स्टालिन हैं.
■ उदयनिधि स्टालिन ने बीते दिनों सनातन धर्म को बिमारी से तुलना करने के बाद इसे ख़त्म करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में उनपर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगा है. ऐसे में अब जवान फिल्म का विरोध शुरू हो गया है.
■ साल 2008 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, सरकार में मंत्री और एक्टर उदयनिधि द्वारा रेड जाइंट मूवीज़ की स्थापना की गई थी.
■ उदयनिधि की कई बड़ी फिल्मों को रेड जाइंट मूवीज द्वारा ही प्रोड्यूस किया गया है.
■ तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने तमिल फिल्मों से संन्यास ले लिया था लेकिन उनकी कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक काम कर रही है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने 'सनातन धर्म' की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इनका उन्मूलन (खतम( कर देना चाहिए.