बिना ,MP में 14 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए 50000 करोड़ की नई प्रयोजनाओं का शिलान्यास किया , साथ ही घमंडिया गठबंधन के एजेंडे की सच्चाई उजागर कर सनातन प्रेमियों को इनसे लड़ने और इनके एजेंडे को ध्वस्त करने के लिए प्रेरित किया। सनातन को खत्म करने की सोच रखने वालों को रोकने के लिए सनातन प्रेमियों का आवाहन किया।
INDI एलायंस ने अपनी मानसिकता, अपनी सनातन विरोधी सोच तो खुद हो उजागर कर रखी है अब जरूरत है तो सनातनियों को इस गमंडिया एलायंस को इसकी असली औकात दिखाने की। मोदी सरकार लगातार देश के विकास के साथ साथ भारतीय संस्कृति , सभ्यता , सनातन के विकास पर भी कार्य कर रही है। राम मंदिर हो या महाकाल लोक, काशी कॉरिडोर हो या केदारनाथ। देश में चारों तरफ भारतीय संस्कृति , सभ्यता को मजबूती दी जा रही है। और अब ये indi एलायंस सनातन को खत्म करने की बातें कर रही है जिसे समातनियो को जवाब अपने वोट दे देना होगा👇 जानिए मोदी जी ने क्या क्या कहा
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है विपक्षी गठबंधन
बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऐसे दल भी हैं, जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I. ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है। नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। I.N.D.I. गठबंधन की रणनीति भारत की संस्कृति और आस्था पर हमला करने की नीति है। I.N.D.I. गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो…।”
पीएम मोदी ने कहा कि “पीएम मोदी ने बीना में कहा, “जिस सनातन को गाँधी जी ने जीवन पर्यंत माना, जिन भगवान श्रीराम ने उनको जीवन भर उनको प्रेरणा दी। उनके आखिरी शब्द बनें- हे राम। जिस सनातन ने उन्हें अपृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये I.N.D.I. गठबंधन के लोग, ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा…।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागृत किया, जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने माँ भारती की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजा को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा बनाई… आज उसी सनातन को ये I.N.D.I. गठबंधन तहस-नहस करना चाहता है।”