कल ही हरियाणा पुलिस ने मा मानेसर को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को हैंडोवर किया था अब खबर आ रही है न्यू हमले में दंगा भड़काने के आरोपित कांग्रेसी नेता मामन खान को राजस्थान से हरियाणा की SIT ने गिरफ्तार किया है। 31 जुलाई को नूंह में जो सुनियोजित आतंकी हमला हिंदुओं की शोभायात्रा पर किया गया उसमें दंगा भड़काने का मुख्य आरोपी है "कांग्रेसी मुस्लिम" नेता मामन खान।
एक तरफ कई हिंदू नेता हैं जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए या पैसा कमाने की लालच में अपनी आत्मा तक बेचा देते हैं और हिंदुओं के विरुद्ध राजनीति करते हैं, कुछ धूर्त तो हिंदू धर्म, देवी देवता, हिंदू ग्रंथ आदि के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करते हैं, लेकिन अन्य मजहब और पंथ के नेता , राजनीति और पैसों के पहले अपने मजहब और पंथ को रखते हुए काम करते हैं। हिंदुओं को चाइए की वो खुद भी अपने धर्म को प्राथमिकता दे और केवल उन्हीं नेताओं को चुने जो स्वधर्म का पालन करते हों, स्वधर्म का सम्मान करते हों।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूहं हिंसा मामले की जाँच के लिए गठित SIT ने मामन खान को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए मामन ने 12 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उसने कहा था कि हिंसा वाले दिन और उससे पहले वह प्रभावित इलाके में नहीं था। साथ ही उसने उच्च अधिकारियों की देखरेख में SIT जाँच कराने और जाँच पूरी होने तक अपने खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने की माँग की थी।
मामन की इस याचिका पर 14 सितंबर को सुनवाई हुई थी। इस दौरान SIT ने उसके खिलाफ सबूत कोर्ट में पेश किए थे। इसके चलते कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई थी। अब SIT ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने दो बार नोटिस भेजकर मामन को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ था।
बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नूहं हिंसा के पीछे मामन खान के हाथ होने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि नूहं हिंसा के गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में कहा है कि वे कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान के संपर्क में थे। उन्होंने कहा था कि हिंसा से पहले मामन खान ने 29, 30 और 31 जुलाई को नूहं का दौरा किया था। वह दंगा प्रभावित इलाकों में लोगों के साथ लाइव कॉन्टैक्ट में था।
क्या है मामला
हरियाणा के मेवात के नूहं जिले में 31 जुलाई, 2023 को हिंदू संगठन श्रावण सोमवार पर बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे इस्लामिक दंगाइयों ने उन पर हमला बोल दिया था। पत्थरबाजी, गोलीबारी और आगजनी की थी। इस्लामी दंगाइयों ने नल्हड़ मंदिर को तीन ओर से घेरकर फायरिंग की थी। इसके चलते 1500 से अधिक हिंदू मंदिर में फँस गए थे। आरोप है कि इस्लामवादियों ने हिंदुओं को घेरकर उन्हें जान से मारने की प्लानिंग की थी।