भाईचारा और शांति प्रियता की बातें तो खूब होती हैं लेकिन क्या यही वास्तविकता है? आखिर क्यों हिंदू त्यौंहारों पर , हिंदू शोभायात्राओं पर कथित शांति प्रिय लोगों द्वारा आतंक फैलाया जाता है? आखिर कब समझेगा हिंदू? ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एक हिंदू परिवार को भगवान की आरती करना महंगा पड़ा, उनके पड़ोसी कथित शांतिप्रिय सलमान और छोटू खान ने भजन और आरती करने पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया जिससे हिंदू परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।
दिन में 5 बार भोंपू बजाएंगे लेकिन हिंदू यदि दिन में 2 बात आरती भी कर ले तो सहन नहीं करेंगे क्योंकि वो काफिर हैं और आरती तथा भजन हराम? हिंदू यदि अब भी नहीं समझा , अब भी नहीं संभला तो निकट भविष्य की वो अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन नहीं कर पाएगा, और उनकी आने वाली पीढ़ियों का तो क्या होगा भगवान ही जाने। इन जेहादियों को ना कोई भाईचारे से मतलब है और ना ही देश के कानून, प्रशासन का भय। हम संविधान संविधान चिल्लाते हैं लेकिन ये देश के संविधान को मानते तक नहीं, ये केवल अपने एजेंडा 2047 (PFI - इस्लामिक राष्ट्र भारत) पर आगे बढ़ रहे हैं।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
हिंदू परिवार की उर्मिला यादव ने गणेश पंडाल में आरती के लिए साउंड सिस्टम ऑन किया तो सलमान खान, छोटू खान तलवार और लाठियाँ लेकर आ धमके।इस हमले में माँ-बेटे समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
गली में गणेश प्रतिमा, आरती बजाया तो तलवार से हमला
मामला जनकगंज थाना इलाके के गेंडे वाली सड़क स्थित प्रजापति मोहल्ले का है। मोहल्ले में उर्मिला यादव ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। ये पूरा विवाद वहीं से जुड़ा है। सलमान, छोटू को इस पूजा-पाठ से दिक्कत हो रही थी। साउंड सिस्टम ऑन करने की वजह से ये हमला किया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 19 सितंबर 2023 की रात 9 बजे के बाद जब आरती करने के लिए साउंड सिस्टम चलाया गया, तभी पड़ोस में रहने वाले सलमान खान और छोटू खान ने अपने साथियों संग आकर उनके साथ गाली-गलौच करने लगे।
आरोपितों ने उनसे सिस्टम बंद करने के लिए कहा। उर्मिला यादव का कहना है कि जब उन्होंने साउंड सिस्टम को बंद करने से मना किया तो इन लोगों ने उन पर तलवार और लाठियों से हमला बोल दिया। इस दौरान उर्मिला यादव और उनके बेटे के साथ ही चार लोग घायल हो गए।
सलमान-छोटू के साथ इरफान-परवेज समेत कई लोग
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावरों की संख्या ज्यादा थी। न्यूज मेल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों में सलमान खान और छोटू खान के अलावा इरफान, परवेज और अन्य लोग भी थे। इनमें सलमान खान तलवार लिए हुए था।
इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कोई अन्य घटना न हो।
जिस इलाके में यह घटना हुई है। वह शहर का संवेदनशील इलाका है। यहाँ गणेश उत्सव, नवरात्रि उत्सव और ताजिया के दौरान जरा-सा विवाद इलाके में तनाव का बड़ा कारण बन जाता है। पुलिस घटनास्थल के पास का फुटेज जुटाने की कोशिश कर रही है।