लखनऊ से भाईचारे की एक जोरदार खबर आई जो हर हिंदू को अवश्य जान लेनी चाहिए हो सकता है सेकुलर और भाईचारे का थोड़ा सा इलाज हो ही जाए।
जिन्हें अपना भाई समझ हिंदुओं ने ताजिया के लिए जगह दी उन्होंने ही चारा के रूप की इस जगह को हड़प हरी दीवार बना दी और अब उसे इमाम चौकी कहते हैं। क्या जोरदार उदाहरण पेश किया गया है सांप्रदायिक सौहार्द्य का...
जिस जमीन को लेकर मुस्लिम समुदाय बवाल कर रहा है, वह हिंदुओं की है। जाँच में पता चला है कि आज से 36 साल पहले भारी बारिश के कारण मुस्लिमों को तजिया रखने की जगह नहीं मिली तो हिंदुओं ने यहाँ तजिया रखने की इजाजत दी थी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थान देने के बाद बाद से इसी जगह पर तजिया का आयोजन किया जाने लगा। अब बशीरगंज स्थित इस जमीन पर मुस्लिम पक्ष अपना दावा जताने लगा है और इसका नाम भी इमाम चौकी कर दिया है। जबकि यहाँ इमाम चौकी का कोई वजूद नहीं है।
पुलिस की जाँच में सामने आया है कि पहले ताजिया बशीरगंज पाकड़ के पेड़ के नीचे रखे जाते थे। 36 साल पहले वर्षा की वजह से वह स्थान पानी में डूब गया, तब स्वामी श्री शिव नारायण जी संत समाज गुरुद्वारा सेवा समिति ने अपने परिसर में ताजिया रखने की इजाजत दी थी।
अगले दो साल भी बारिश हुई तो ताजिया यहीं रखी गई। इस दौरान अखाड़ा वालों ने कोई एतराज नहीं किया। इताजिया अखाड़ा परिसर में रखा गया, जिसमें अब भी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। उसके बाद से मुस्लिम समाज ने यहीं ताजिया रखना शुरू कर दिया।
इस स्थान का नाम भी इमाम चौकी कर दिया गया। तब से यह स्थान इमाम चौकी कहलाने लगा। बाद में वहाँ एक दीवार खड़ी करके इमाम चौकी कहलाने वाली उस जमीन को अखाड़ा से अलग कर दिया गया। समिति के पास चार बीघा में फैला एक अखाड़ा, गुरुद्वारा, छह कमरे और एक बगीचा है।
इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश ने बताया कि गुरुद्वारा सेवा समिति का नेतृत्व गणेश दास सोनकर के हाथों में है। वर्ष 2020-21 में समिति का नवीनीकरण किया गया है। अगर अखाड़ा समिति ताजिया रखने की इजाजत नहीं देता है तो उन्हें पुराने स्थान पर भेजा जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों इमाम चौकी के पास लगे एक पोस्टर को फाड़ने पर विवाद हो गया था। इसको लेकर इलाके में तनाव फैल गया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले में जाँच के आदेश दिए थे। जाँच के बाद अब स्थिति साफ हो गई है।
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
ReplyDelete🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
*🙏🚩 🇮🇳 वंदेमातरम 🇮🇳 🚩🙏*
*🙏🚩🔱जयमहाकाल 🔱 🚩🙏*
*🙏 ⚜ 🚩 सनातन सर्वश्रेष्ठ ⚜🙏* 🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
*🙏🚩 🇮🇳 वंदेमातरम 🇮🇳 🚩🙏*
*🙏🚩🔱जयमहाकाल 🔱 🚩🙏*
*There is no definition for a good day or a bad day.*
ReplyDelete*It all depends on you and your thoughts that either you rule the day or the day rules you...*
*Good Day...*🌹🌹
जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र
ReplyDeleteहिंदुराष्ट्र चाहिये 🚩
ReplyDeleteजय श्रीराम
ReplyDeleteहर हर महादेव जय श्री राम
ReplyDeleteऔर निभाओ भाईचारा
ReplyDeleteहिन्दू ओ को इन नास्तिको का बहिष्कार करना होगा भा डे पे भी मकान दुकान नही देनी चाहिए
ReplyDeleteजय भवानी
ReplyDeleteजय श्री राम.
ReplyDelete