नूंह में जो सुनियोजित आतंकी हमला हिंदुओं पर हुआ उसकी परतें लगातार खोल जा रही है फिर भी कुछ लोग हिंदुओं को ही आरोपित सिद्ध करने का प्रयास भी कर रहे हैं अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विजय ने साफ-साफ शब्दों में कांग्रेस की भूमिका को उजागर करते हुए कांग्रेसी मुस्लिम नेता मोहम्मद खान की संलिप्तता बताई..
गिरफ्तार आरोपितों के हवाले से हरियाणा के गृहमंत्री अनिल वीर जी ने खुलासा किया कि आरोपितों का कहना है कि वह कांग्रेस के मुस्लिम नेता मोहम्मद खान के संपर्क में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में तोड़फोड़ की है, वो जहाँ-जहाँ गए वहाँ-वहाँ हिंसा हुई है।
पूरे सुंयोजित षड्यंत्र के साथ हिंदुओं के सफाई का कार्यक्रम इन कट्टरपंथियों द्वारा लगातार चलाए जा रहा है और आपको शायद पता ही होगा कि आईएसआईएस नमक इस्लामी संगठन ने भी अब खुलकर जिहाद छेड़ने के लिए ऐलान कर दिया है, अब आगे क्या होगा यह तो समय ही बताएगा। लेकिन ध्यान रहे हरियाणा के सीएम खट्टर साहब ने कहा था कि पुलिस सबको नहीं बचा सकती तो क्या आप भी पुलिस के सहारे हैं या आप अपनी सुरक्षा के लिए खुद अपने आप को सक्षम करेंगे?
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने खुलासा किया है कि नूहं हिंसा के गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वो फिरोजपुर झिरका से कॉन्ग्रेस विधायक मम्मन खान से संपर्क में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में तोड़फोड़ की है, वो जहाँ-जहाँ गए वहाँ-वहाँ हिंसा हुई है। अनिल विज ने बताया कि पाकिस्तान से वीडियो वायरल कर के हिंसा भड़काई गई, इस एंगल की भी जाँच चल रही है। मम्मन खान को बुधवार (30 अगस्त, 2023) को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया था।
उन्होंने ये जानकारी भी दी कि हिंसा से पहले मम्मन खान ने 29, 30 और 31 जुलाई को नूहं का दौरा किया था। उन्होंने ये भी बताया कि मम्मन खान दंगा प्रभावित इलाकों में लोगों के साथ लाइव कॉन्टैक्ट में थे। बता दें कि पेशे से सिविल इंजीनियर मम्मन खान नूहं के 3 कॉन्ग्रेस विधायकों में से एक हैं। अनिल विज ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड कौन है, इसका खुलासा जाँच के बाद होगा। साइबर थाने के रिकॉर्ड को भी नुकसान पहुँचाया गया है। बता दें कि नूहं में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी।
यात्रा में हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु पहुँचे थे, नूहं में मंदिर से आगे बढ़ते ही उन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। नल्हड़ मंदिर को घेर कर गोलीबारी की गई। बड़ी संख्या में लोग मंदिर में किसी तरह जान बचा कर छिपे रहे, जिन्हें बाद में पुलिस-प्रशासन ने बाहर निकाला। हिंसा में 6 हिन्दुओं की मौत भी हो गई। इस पूरे प्रकरण में 130 से भी अधिक FIR दर्ज किए गए हैं। 500 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अनिल विज ने कहा है कि गोरक्षक मोनू मानेसर से भी पूछताछ होगी, उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
अनिल विज का कहना है कि हिंसा से पहले मम्मन खान के नूहं दौरे के सबूत भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक का निष्कर्ष यही निकला है कि ये सब कॉन्ग्रेस पार्टी का किया-धरा है। अनिल विज ने कहा कि कई एंगल से जाँच जारी है और ये जनता के सामने लाया जाएगा कि इसे मास्टरमाइंड कौन लोग हैं। पाकिस्तान से तस्वीरें-वीडियो डाल कर हिंसा भड़काए जाने के संबंध में जाँच एजेंसियों से समन्वय बनाया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।