वैसे तो जेहादी खुद अपनी मंशा उजागर करते आ रहे हैं, बार बार अपनी मानसिकता को दुनिया के सामने खुद नंगा कर रहे हैं फिर भी जो लोग समझने , मानने को तैयार नहीं उन्हें तो भुगतना पड़ेगा ही। आज फ्रांस भुगत रहा है कलको बाकी भी सब भुगतते नजर आ सकते हैं।
फ्रांस को स्थिति दुनिया से छुपी नहीं हैं बाकी भारत में भी जेहादी क्या गंद फैला रहे हैं वो सब देख सकते हैं, लेकिन जो लोग शुतुरमुर्ग की तरह मिट्टी सिर धंसाकर बैठे रहेंगे उन्हें तब तक समझ नहीं आया जन तक समस्या उनके सर पर नहीं आंजाएगी।
फ्रांस में पिछले दिनों भड़की हिंसा के कारण वहाँ का माहौल अब तक ठीक नहीं है। इस बीच एक मौलाना की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो कह रहे थे कि कैसे पश्चिमी देशों ने मुस्लिम देशों का ‘कचड़ा’ उठा-उठाकर अपनी स्थिति बिगाड़ी। वहीं एक मौलाना की वीडियो सामने आई है जिसमें वो कह रहे हैं कि 2050 तक फ्रांस एक मुस्लिम देश बन जाएगा।
ये वीडियो मार्च 2019 की है। इस वीडियो में अल-अक्सा के मौलवी अबू ताकी अल-बिन-अल-दारी कहते नजर आ रहे हैं कि साल 2050 तक फ्रांस में मुस्लिम भर जाएँगे।
इस वीडियो वो कहते नजर आ रहे हैं कि जो हम गिनती कर रहे हैं वो यही है कि मुस्लिमों का अपना ही देश होना चाहिए जो इस्लाम लाए, उसका प्रकाश, संदेश और दया पश्चिमी देशों में अल्लाह के
मौलवी आगे कहता है, “मुस्लिमों ने पोलैंड और ऑस्ट्रिया पर विजय प्राप्त कर ली है। इस्लामिक स्टेट ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना तक भी पहुँच गए हैं। वहाँ उन्होंने नमाज करवाई।”
मौलाना कहता है कि इस्लाम पूरे विश्व में तीन तरीके से फैलेगा। एक तो इस्लाम का प्रचार करके, दूसरा जजिया ले लेकर और तीसरा अल्लाह के करम से लड़ाई लड़के।” उनके मुताबिक ऐसा तब तक करें जब तक कि पूरे जहां में इस्लाम काबिज न हो जाए।
वहीं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्लाम कबूलने की दावत तबलीगी जमात के एक मौलाना ने दी है। मौलाना तौकीर अहमद का कहना है कि यदि ये दोनों मुस्लिम बन गए तो बहुत कुछ सुधर जाएगा। एक इंटरव्यू में मौलाना ने धर्मांतरण के लिए इस्लामी मुल्कों से पैसा आने की बात कबूली है। साथ ही अफगानिस्तान की तरह भारत में भी एक दिन शरिया राज स्थापित होने की बात कही है। देखिए वीडियो👇