BGT न्यूज़ ने यह वीडियो 3 जुलाई 2023 को शेयर किया था। फिल्म 72 हूरें को लेकर महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में अब्दुल अजीज नाम का एक बुजुर्ग बताता है कि हूरें इस दुनिया की औरतों से 70 गुना बेहतर हैं। उन्हें अल्लाह ने जन्नत के लिए बनाया है। वे यहाँ नहीं मिल सकती हैं। जन्नत की हूरों के कसीदे पढ़ते हुए अजीज कहता है, “वे नेठी-बोडी और बदबूदार बीवी नहीं होती। हमारी बीवी बदबूदार हैं। उसके बालों में भी बदबू, उसके पसीने में भी बदबू। हर चीज में बदबू है।”
अजीज बताता है कि जो अल्लाह की इबादत कर जन्नत जाता है उसे इनाम में 70 बीवी मिलती है। उसके अनुसार इसे पाने के लिए धरती पर 5 टाइम की नमाज़, सच बोलना, किसी की बुराई न करना, किसी से मारपीट न करना, खाना और खिलाना आदि शर्तें हैं। फिल्म 72 हूरें को झूठ और ढकोसला बताते हुए अजीज ने कहा कि हूरें पाने के लिए नबी की सुन्नत पर चलना जरूरी है।
बाकी तो दुनिया देख ही रही है की ये लोग 72 हूरों के लिए क्या क्या कर रहे हैं।
ऊपर के Red Light Area में जाने के लिए लोग कितने बेकरार बैठे हैं,, यहां की बीवी बदबूदार है, और वहां की बीवी का थूक तो शहद से भी ज्यादा मीठा होगा,
ReplyDelete,,,,,,, जो बीवी तुम्हे यहां जिंदगीभर खाना बना कर खिला रही है, इस उम्र में आकर भी अगर तुम उसके बारे में ऐसे घटिया शब्दो का प्रयोग कर रहे हो तो तुम यही साबित करने में लगे हो कि तुम्हारे लिए हवस ही सब कुछ है, और ऊपर वाली 72 प्रॉस्टिट्यूट के आगे यहां के सारे रिश्ते नाते बेकार हैं,
दुनिया में अच्छे काम कर रहे हो अच्छी बात है,, तो ऊपर के लिए भी अच्छी चीजों की कामना करो, ये बुढ़ापे में आकर भी 72 लुगाइयों को पाने की हवस भरी बातें इस उम्र में अच्छी नहीं लगती,
🥱थिरकते ठरकी बुड्ढे
ReplyDelete