मनोज मुंतशिर ने सारा इल्ज़ाम अपनी दादी पे थोप दिया है, वो कहे रहे कि मेरी दादी ने ये कहानी सुनायी और मैंने लिख डाली 👇video 📸
ये इतना बेशर्म आदमी है की अपनी दादी , नानी को छपरी टाइप की बता रहा है... इसमें और उस खादिम में कोई फर्क नहीं है जो अजमेर 92 के बलात्कारियों को डिफेंड कर रहा था और यह अपनी फैलाई हुई गंदगी को डिफेंड कर रहा है। वह खादिम उन बलात्कार पीड़ितों को आरोपी सिद्ध कर रहा था और यह अपनी दादी और नानी को आरोपी सिद्ध कर रहा है
देखे प्रभास बहुत ही बेहतरीन अभिनेता हैं..बाहुबली सबसे मशहूर फिल्म रही है जो आज भी सबके दिमाग और दिल पर छाया है. लेकिन जब से प्रभास ने बॉलीवुड के साथ प्रोजेक्ट शुरू किया सारी मूवी पिट चुकी।आदिपुरुष के बदनामी के बाद अब शायद ही प्रभास वापस बॉलीवुड के साथ काम करना चाहेंगे..एक तरह से देखा जाए मनोज मुंतशिर रियल लाइफ रावण बन चुके हैं प्रभास के लिए
आदिपुरुष फिल्म को जिस तरह से बनाया है, ये साफ दिखाई देता है कि बॉलीवुड की गंदगी ..सारा एक्सपेरिमेंट हिंदू धर्म पर करना चाहते है वो चाहते है कि हमारे आने वाले युवा पीढ़ी के दिमाग में रामायण के किरदार की गलत इमेज बने... बोलचाल का तरिका, भाषा, वेशभूषा सबको घाटिया तरिके से दिखाया गया है... सही में मनोज मुंतशिर एक कलंकित वाला काम किया है..
अब मनोज मुंतशिर ने 140 करोड़ की कमाई का पोस्टर शेयर किया जिसपर भाई अजीत भारती जी ने इसे इसकी औकात दिखाई👇
Please ban of Aadipursh hindi move and Manoj muntasar Shula whole life ban for prepare movie and hindu dharma ka apman Karnes per 50 hazar crore ka jurmana bhi laguna chaiye
ReplyDelete