सब ये तो जानते हैं की देश का सारा विपक्ष एकजुट होकर मोदी जी को हराना चाहता है, या ये कहें की मोदी जी को हराने के लिए ही एकजुट हुवा है। लेकिन यहां देखिए विपक्ष खुद ये चाहता है की मोदी को ही वापस PM बनें 😁
वैसे ये प्रतीकात्मक वीडियो है हंसाने के लिए (कभी हंस भी लिया करो), लेकिन पूरे विपक्ष के पास ऐसा कोई नेता है ही नहीं जिसे ये प्रधानमंत्री बनाना चाहें .. इसलिए अंदर ही अंदर ये सब भी यही चाहेंगे की एक बार फिर मोदी सरकार ही हो जाए।