सीख दंगों में आरोपी कमलनाथ ने आदिवासी गोंड समाज का अपमान किया, ये अपमान कांग्रेस को भारी पड़ा, आदिवासियों में आक्रोश फूंका कमलनाथ का पुतला 👇Video 🎥
कांग्रेसियों का मति भ्रष्ट हो चुकी है। कभी हिंदू द्रोही कांग्रेसी महिलाओं का अपमान करते है ,कभी गाय का, कभी आदिवासियों का। कांग्रेसियों ने भारत के राष्ट्रपति तक का सम्मान नहीं किया।
कर्नाटक में तो जीत गए, लेकिन एमपी में विलुप्त ही हो जायेंगे और यदि MP के हिंदुओं ने कांग्रेस को सत्ता दी तो हिंदुओं को विचार करना होगा की वो इस लव जेहाद से अपनी बहन बेटियों को कैसे बचाएंगे जिसे कांग्रेस मानती ही नहीं? हिंदू धर्मांतरण को कैसे रोकेंगे जिसे कांग्रेसी स्वीकार करने तक को तैयार नहीं कानून बनाना तो दूर को बात है! हिंदू गौमाता को कैसे बचाएंगे जिसे कांग्रेसी खुलेआम काटने की बातें करते हैं और गौरक्षकों को लात मारकर जेल में डालने के आदेश देते हैं
हिंदुओं सावधान रहो और समझदार बनो, किसी भी लालच या किसी भी कारणवश आपका गलत चुनाव आपकी और आपकी आने वाली पीढ़ियों को बर्बादी का कारण बन जाएगा, आपकी बहन बेटियों, गौमाता और धर्म रक्षा पर विचार करके ही वोट दें। और हां वोट देने जरूर जाएं, तथा अभी से सुनिश्चित करें कि आपका और आपके हर मित्र , परिजन जो वोट देने के लिए अधिकृत है उनका नाम वोटर लिस्ट में हो।
#आदिवासी_विरोधी_कमलनाथ #हिंदू_विरोधी_कांग्रेस