लड़के ने नम्बर मांगा आप ने दे दिया...
लड़के ने तस्वीर मांगी आप ने दे दी... लड़के ने वीडियो कॉल के लिए कहा आप ने कर ली... लड़के ने दुपट्टा हटाने को कहा आप ने हटा दिया... लड़के ने कुछ देखने की ख्वाहिश की आप ने पूरी कर दी... लड़के ने मिलने को कहा आप माँ बाप को धोखा देकर आशिक़ से मिलने पहुंच गयीं... लड़के ने बाग में बैठ कर आप की तारीफ़ करते हुए आपको सरसब्ज़ बाग दिखाए आपने देख लिये... फिर जूस कार्नर पर जूस पीते वक़्त लड़के ने हाथ लगाया, इशारे किये, मगर कोई बात नहीं अब नया ज़माना है यह सब तो चलता ही है... फिर लड़के ने होटल में कमरा लेने की बात की, आप ने शर्माते हुए इंकार कर दिया, कि शादी से पहले यह सब अच्छा तो नहीं लगता न... फिर दो तीन बार कहने पर आप तैयार हो गयीं होटल के कमरे में जाने के लिए... आप दोनों ने मिल कर खूब एंजॉय किया... अंडरस्टेंडिंग के नाम पर दुल्हा दुल्हन बन गए बस बच्चा पैदा न हो इस पर ध्यान दिया... फिर एक दिन झगड़ा हुआ और सब खत्म क्योंकि हराम रिश्तों का अंजाम कुछ ऐसा ही होता है... लेकिन लेकिन... यहां सरासर मर्द गलत नहीं है, वह भेड़िया है, वह मुजरिम है, वह सबकुछ है... क्योंकि आप ने तो तस्वीर नहीं दी थी वह जबर्दस्ती आपके मोबाइल में घुस कर ले गया था... आप ने तो अपना नम्बर नहीं दिया वह लड़का खुद आप के मोबाइल से नम्बर ले गया था... आप ने तो वीडियो कॉल नहीं की वह लड़का खुद आप के घर पहुंच गया था आपको लाइव देखने... जूस कार्नर पर भी जबरदस्ती ले गया था गन प्वाइंट पर... होटल के कमरे तक भी वह आपको जबर्दस्ती आपके घर से ले गया था... तो मुजरिम तो सिर्फ लड़का है आप तो बिल्कुल भी नहीं... बच्ची हैं आप कोई चार साल की? आपको समझ नहीं आती? यह कचरे में पड़ी लाशें देख कर भी आपको अक़्ल नहीं आती? यह बिना सर के मिलने वाले धड़ आपकी अक़्ल पर कोई चोट नहीं देते? यह सोशल मीडिया पर आए दिन ज़्यादती के बढ़ती हुई घटना आपको कुछ नहीं बताती? जूस कार्नर पर जाना, अपनी नंगी तस्वीर किसी गैर आदमी या लड़के को देना... आपको नहीं पता था कि एक होटल के कमरे में या चारदीवारी में जिस्मों की प्यास बुझाई जाती है, सब पता था आपको, सब पता है आपको...होटल के कमरे में मुहब्बत के अफसाने नहीं लिखे जाते,वहां कोई इबादत नही होती है फिर शिकायत होती है के चार लड़कों ने ग्रुप रेप कर दिया... क्या लगता है वह आपका जो आपकी इज्ज़त का ख्याल रखे जो खुद आपको इसी मकसद के लिए लेकर जा रहा है? अपनी सीमा में रहेंगी तो आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता... जिस्म के भूखो से दूर ही रहे लड़का हो या लड़की प्यार जैसे पवित्र रिश्ते को बदनाम ना करे प्यार दिल देखकर करे ना कि जिस्म देखकर l
पोस्ट केवल लव जिहाद से संबंधित मामलों की है .. अपहरण, बलात्कार , धोके से नशे की दवा देकर गलत होना इस श्रेणी में नहीं आता .. फिर भी सावधान रहना होगा .. किसी भी अनजान के घर नहीं जाना , खासकर M क्लास वालों के चाहे वो कितने ही प्यार से बात करें .. क्योंकि उनके सभी घर वाले जाल फैलाकर आपको नशे में करके गलत कर सकते हैं
#SHAKSHI #LoveJihad #Sahil #DelhiMurder